भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते हो दिखाता अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' का गाना 'तेरे साथ हूं मैं' रिलीज

गुरुवार, 30 जून 2022 (14:05 IST)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म 'रक्षाबंधन' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। वहीं अब फिल्म का गाना 'तेरे साथ हूं मैं' रिलीज हो गया है। यह गाना भाई-बहन के रिश्ते को दिखाता है।

 
इस गाने को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है। इरशाद कामिल ने इसके बोल लिखे हैं। तेरे साथ हूं मैं गाने को इंडियन आइडल 12 फेम निहाल ताउरो ने अपनी आवाज दी है। गाने में भाई-बहन के रिश्ते का मजबूत बॉन्ड देखने को मिला है, साथ ही गाने के बोल भी दिल छू लेने वाले हैं।
 
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म रक्षा बंधन का यह गाना शेयर किया है। गाने का वीडियो शेयर करने के साथ ही साथ अक्षय कुमार ने बेहद ही खूबसूरत कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा है, 'भाई-बहन जिंदगी में कभी भी अकेले नहीं होते हैं क्योंकि भाई और बहन एक-दूसरे का हाथ थामे रखते हैं। इस खूबसूरत रिश्ते का जश्न रक्षा बंधन के गाने तेरे साथ हूं मैं के साथ मनाएं।
 
फिल्म 'रक्षाबंधन' दहेज पर आधारित सोशल कॉमेडी ड्रामा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा भूमि पेडनेकर, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादी खतीब और स्मृति श्रीकांत की भी अहम भूमिका हैं। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त को रिलीज होगी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी