हॉलीवुड मूवी का रिमेक करेंगे अक्षय कुमार!

दनादन फिल्म साइन करने वाले अक्षय कुमार की नजर अब वर्ष 2019 पर है। वे 2019 में अपनी रिलीज होने वाली फिल्मों पर काम कर रहे हैं और खबर है कि उन्होंने एआर मुरुगदास की अगली फिल्म साइन कर ली है। 
 
मुरुगदास दक्षिण भारत में लोकप्रिय नाम हैं। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में निर्देशित की हैं। हिंदी फिल्मों के दर्शक उन्हें 'गजनी' जैसी बेहतरीन फिल्म के लिए जानते हैं। अक्षय कुमार को लेकर मुरुगदास ने 'हॉलिडे' फिल्म बनाई थी। मुरुगदास व्यावसायिक फिल्म को नए टर्न और ट्विस्ट के साथ बनाते हैं। 


 
सूत्रों के अनुसार अक्षय कुमार को लेकर मुरुगदास ने जो फिल्म प्लान की है वो हॉलीवुड मूवी 'मिलियन डॉलर बेबी' का हिंदी रिमेक होगी। इसका नाम अभी तय नहीं हुआ है। इस फिल्म में क्लिंट ईस्टवुड द्वारा निभाया गया रोल रीमेक में अक्षय कुमार निभाएंगे। 
 
मरीना कुंवर फिल्म में अक्षय कुमार की हीरोइन होंगी। उनके लिए अक्षय के साथ काम करना सपने के सच होने के समान है। इन दिनों अक्षय नामी हीरोइनों के बजाय नई हीरोइनों के साथ ही काम कर रहे है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी