अक्षय कुमार लाए 25 दिन में पैसा डबल करने की स्कीम, शेयर की तस्वीर

Webdunia
सोमवार, 11 जनवरी 2021 (18:00 IST)
अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के बिजी एक्टर्स में से एक है। वे इन दिनों अपनी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग करने जैसलमेर पहुंचे हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक पोस्ट किया है। जिसे देखने के बाद आप हंसी को रोक नहीं पाएंगे।

 
अक्षय कुमार ने अपनी एक तस्वीर को शेयर किया है। जिसमें उन्होंने टी-शर्ट पहनी हुई है और कानों में उन्होंने पीले रंग का हेडफोन पहना हुआ है। इसके साथ ही एक्टर ने अपने हाथों में एक पीले रंग की अटैची पकड़ी हुई है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'जब आप 25 दिन मैं पैसा डबल करने वाली स्कीम जानते हों।'
 
एक्टर की ये तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसे उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। एक्टर का कैप्शन उनकी फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ से जुड़ा हुआ है। उस फिल्म में अक्षय कुमार राजू का किरदार निभाते हुए नजर आए थे जो लोगों के पैसों को 25 दिन में डबल किया करता था।
 
जहां एक तरफ अक्षय के फैंस इस पोस्ट को एक मजाक के तौर पर ले रहे हैं। वहीं कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो एक्टर के इस पोस्ट को उनकी अगली फिल्म की घोषणा की तरह देख रहे हैं। फैंस का कहना है कि अक्षय कुमार को 'हेरा फेरी 3' भी बनानी चाहिए।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख