अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' को लेकर फिर मचा बवाल, गुर्जर और राजपूत समुदाय आए आमने-सामने

Webdunia
शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (15:41 IST)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। इस फिल्म से विश्व सुन्दरी मानुषी छिल्लर बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म 21 जनवरी 2022 को रिलीज होने वाली है।

 
पहले इस फिल्म के नाम को लेकर जमकर बवाल मचा था। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म का नाम बदल दिया था। वहीं अब इस फिल्म को लेकर गुर्जर और राजपूत समुदाय के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। फिल्म पर इतिहास के साथ तथ्यात्मक छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं, जिसके चलते गुर्जर और राजपूत समुदाय आमने-सामने आ गए है।
 
(Photo : Twitter/deepiholic_ram)
'पृथ्वीराज' का विरोध करते हुए राजस्थान में गुर्जर समाज के लोगों ने फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने की धमकी दी है। गुर्जर समाज का कहना है कि पृथ्वीराज गुर्जर थे लेकिन फिल्म में उन्हें राजपूत दिखाया जा रहा है। वहीं राजपूत समाज के लोगों ने गुर्जर समाज के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। 
 
राजपूत समुदाय का पक्ष रखते हुए राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा कि गुर्जर शुरू में गौचर थे, जो बाद में गुज्जर और फिर गुर्जर में बदल गए। उनका कहना है कि गुर्जर शब्द गुजरात से उत्पन हुआ है, यह एक जगह से संबंधित है ना कि किसी जाति विशेष से।
 
वहीं गुर्जर नेता हिम्मत सिंह ने कहा हमारे ऐतिहासिक सबूतों के मुताबिक 13 वीं शताब्दी से पहले राजपूत समुदाय कभी अस्तित्व में नहीं थे। हमने इन तथ्यों को साबित कर दिया है और हाल के समय में राजपूत जाति के लोगों ने भी इसे मान लिया है। इसलिए उन्होंने खुद के क्षत्रिय होने का दावा किया ना कि राजपूत होने का।

बॉलीवुड 2021 की बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, सेक्सी एक्ट्रेस चुनिए, सर्वेक्षण में हिस्सा लेने के लिए क्लिक करें 
 
गुर्जर समाज का कहना है कि अगर पृथ्वीराज चौहान के लिए 'राजपूत' शब्द इस्तेमाल किया जाता रहेगा तो वे फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे। 
 
बता दें कि फिल्म पृथ्वीराज 21 जनवरी 2022 को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म राजा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी और वीरता पर आधारित है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी पृथ्वीराज का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख