अक्षय ने बताया कि वह जब मेक- अप करवा रहे होते थे, तो उन्हें कुर्सी पर काफी धैर्य से बैठना होता था, क्योंकि लगभग तीन घंटों में मेक- अप होता था। उन्हें इस दौरान टीवी सीरियल्स और फ़िल्में देखने की आदत हो गई थी।
अक्षय ने बताया कि उन्होंने इस दौरान कई फ़िल्में देख डालीं, क्योंकि उन्हें मेक- अप कराने और उतारने में कुल मिलाकर चार घंटे लग जाते थे। उन्होंने इस दौरान वे सारी फ़िल्में देख लीं जो वह देखना चाहते थे। '2.0' अगले साल दिवाली पर रिलीज़ होने वाली है।(वार्ता)