चीन में दस हजार से भी ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज होगी '2.0'

Webdunia
रजनीकांत और अक्षय कुमार की धमाकेदार फिल्म 2.0 का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है। शंकर की इस फिल्म का बजट 450 करोड़ रुपये है और ये भारत की अब तक की सबसे महंगे बजट वाली फिल्म होगी। इस साइंस फिक्शन फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत हीरो और बॉलीवुड हीरो अक्षय कुमार विलेन के भुमिका में होंगे। फिल्म हिंदी और तेलुगु में रिलीज़ होगी। 
 
अब यह भी खबर आई है कि चीन में ये फिल्म दस हजार से भी ज्यादा स्क्रीन्स में डब कर रिलीज़ की जाएगी। यह फिल्म तमिल मूवी 'एंथिरान' की सीक्वल होगी। हिंदी में यह फिल्म 'रोबोट' नाम से आई थी, जिसमें रजनीकांत और ऐश्वर्या राय साथ थे। अब इस सीक्वल में एमी जैक्सन हैं। फिल्म 25 जनवरी 2018 को रिलीज़ होने की संभावना है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख