दो तारीख को अक्षय कुमार की यह फिल्म होगी रिलीज!

Webdunia
अक्षय कुमार की इस वर्ष एअरलिफ्ट, हाउसफुल 3 और रुस्तम प्रदर्शित हुईं। तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कामयाबी हासिल की। इसके अलावा 'ढिशूम' में भी अक्षय कुमार ने छोटा सा रोल निभाया जो दर्शकों को खूब पसंद आया। अब अक्षय की एक ओर फिल्म 2 सितम्बर को रिलीज होने जा रही है। 
कौन सी है ये फिल्म... अगले पेज पर
 

एआर मुरुगदास ने सोनाक्षी सिन्हा को लीड रोल में लेकर 'अकीरा' बनाई है। सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म में अक्षय का भी छोटा सा रोल है। यह बात मेकर्स ने छिपाई है ताकि दर्शक अक्षय को फिल्म में देख चकित रह जाएं। अक्षय ने मुरुगदास के साथ 'हॉलिडे' नामक फिल्म की थी और यही जान पहचान मुरुगदास के काम आई। सोनाक्षी के साथ भी अक्षय ने कई फिल्में की हैं और इस वजह से वे 'अकीरा' करने के लिए राजी हो गए। वक्त आने पर सही बात सामने आ ही जाएगी। 
 
अगला लेख