नए नाम के साथ अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' का नया पोस्टर रिलीज

Webdunia
शनिवार, 31 अक्टूबर 2020 (13:47 IST)
अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' अपने नाम की वजह से लगातार विवादों में घिरी हुई थी। जिसके बाद इस फिल्म का नाम 'लक्ष्मी' कर दिया गया है।

 
अब मेकर्स ने नए नाम से साथ फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, 'अब हर घर में आएगी लक्ष्मी। घरवालों के साथ तैयार रहिए 9 नवंबर को। ये दीवाली होगी लक्ष्मी वाली।'
 
बाते दें कि फिल्म 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही हिंदूवादी संगठन फिल्म के नाम पर आपत्ती जता रहे थे। वहीं करणी सेना ने भी फिल्म के मेकर्स पर हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया था।
 
लिहाजा, दर्शकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म के निर्माता शबीना खान, तुषार कपूर और अक्षय कुमार ने टाइटल 'लक्ष्मी' करने का निर्णय लिया और हॉरर-कॉमेडी फिल्म का नाम अब 'लक्ष्मी' कर दिया गया है।
 
यह फिल्म तमिल हिट फिल्म 'कंचना' की हिंदी रीमेक है। मूल फिल्म में अभिनय करने वाले राघव लॉरेंस 'लक्ष्मी' का निर्देशन कर रहे हैं। भारत, अमेरिका, यूके और कनाडा में फिल्म जहां 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर होनी वाली है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई में फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख