अक्षय कुमार ने शेयर किया करीना कपूर संग काम करने का अनुभव, बोले- पिकनिक मनाने जैसा

सोमवार, 25 नवंबर 2019 (11:11 IST)
अक्षय कुमार और करीना कपूर एक बार फिर फिल्म 'गुड न्यूज' से पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसके बाद फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 
हाल ही में एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया कि करीना के साथ काम करना उन्हें हमेशा से काफी पसंद है। करीना के साथ शूटिंग करना पिकनिक मनाने जैसा होता है।
 
अक्षय ने कहा, बेबो के साथ फिल्म करना एक वाइल्ड पिकनिक पर जाने जैसा है। वह अपने हर काम को शानदार तरीके से करती हैं। यदि कभी उनसे कोई गलती भी हो जाती है तो वो किसी को इस बात का पता नहीं लगने देती हैं। 
 
ALSO READ: कंगना रनौट के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म होगी राम मंदिर मुद्दे पर बेस्ड, यह होगा नाम
 
सिर्फ क्लैप के एक साउंड पर ही वो मम्मी और दोस्त से सिनेमा की एक प्रोफेशनल क्वीन में बदल जाती हैं। मुझे पता है हमें साथ में देखने के लिए फैंस काफी इंतजार कर रहे हैं।
 
बता दें फिल्म गुड न्यूज में अक्षय और करीना के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की भी अहम भुमिका में है। इस फिल्म की कहानी सेरोगेसी पर आधारित है। यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी