क्या ऐसा मुमकिन है कि अक्षय कुमार कोई फिल्म करना चाहें, लेकिन फिल्म का निर्देशक अक्षय की बजाय सुशांत सिंह राजपूत को चुने। सभी जानते हैं कि सुशांत की तुलना में अक्षय कुमार बहुत बड़े स्टार हैं। लेकिन ऐसा हुआ है। अक्षय ने फिल्म करने की ख्वाहिश जताई, लेकिन निर्देशक का कहना था कि अक्षय की बजाय सुशांत ज्यादा जमेंगे और सुशांत को चुन लिया गया।
फिल्म का नाम है 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी'। इस फिल्म को निर्देशक नीरज पांडे ने बनाया है। नीरज और अक्षय अच्छे दोस्त हैं। 'बेबी' और 'स्पेशल 26' जैसी उम्दा फिल्म साथ कर चुके हैं। जब धोनी पर फिल्म बनाने की योजना नीरज ने अक्षय को बताई तो अक्षय ने कहा कि वे धोनी की भूमिका निभाएंगे। एकदम फिट भी हैं। लेकिन नीरज ने कहा कि धोनी और अक्षय में कोई समानता नहीं दिखाई देती। वे सुशांत को लेंगे। नीरज के इस निर्णय अक्षय सहमत नजर आएं और इस तरह से फिल्म में सुशांत की एंट्री हो गई।