ये क्या... अक्षय कुमार हुए प्रेग्नेंट!

एक्शन से कॉमेडी तक, छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अक्षय कुमार अपने दर्शकों के लिए कुछ नया ज़रूर लाते हैं। बड़े पर्दे पर फिलहाल उनकी 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' अपनी गति से आगे बढ़ ही रही है। इसके साथ ही छोटे पर्दे पर भी ये खिलाड़ी अब कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के लिए जज बनेंगे। इस शो के प्रोमो के चलते निर्माताओं ने एक अनूठा विज्ञापन दिया है, जिसमें अक्षय का कमाल देखने लायक है। 
 
अक्षय कुमार ने हाल ही में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो के प्रोमो के लिए शूट किया, जिसे देखकर सभी भौंचक्के रह गए हैं। अक्षय इसमें एक प्रेग्नेंट आदमी बने हैं जिससे वे कॉमेडी सुपरस्टार्स के 'बाप' बनने की योग्यता रखते हैं, जो सुपरस्टार की अगली पीढ़ी को डिलीवरी देने वाले हैं। इस मज़ेदार प्रोमो को अक्षय ने अपनी सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करते हुए लिखा कि दुनिया सोच रही है ये अजूबा कैसे हुआ? अपना हीरो पेट से है। 
 
शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पांचवें सीज़न में अक्षय कुमार को नौ साल बाद जज करते हुए देखा जाएगा। इसमें फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान, हुसैन दलाल और मल्लिका दुआ मेंटॉर के रूप में होंगे। अक्षय कुमार इस शो में गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं और उन्होंने शो के तीनों मेंटॉर्स के लिए वर्कशॉप भी प्लान की है। यह शो सितंबर के आखिर तक शुरू किया जाना है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी