अक्षय कुमार ने की टॉयलेट की खुदाई

Webdunia
भले ही लोग इसे प्रमोशन कहे, लेकिन अक्षय कुमार काम तो अच्छा कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के एक गांव में अक्षय कुमार ने एक टॉयलेट की खुदाई की। वे स्वच्छ अभियान में अपना योगदान देना चाहते हैं। कहने वाले कह रहे हैं कि अक्षय कुमार इस काम के जरिये अपनी आगामी फिल्म 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' का प्रमोशन कर रहे हैं जो शौच के मुद्दे पर आधारित है। यह फिल्म 11 अगस्त को प्रदर्शित हो रही है। अक्षय का मानना है कि भले ही उनके इस काम को फिल्म के प्रचार से जोड़ा जाएगा, लेकिन इस बात की उन्हें चिंता नहीं है। अक्षय इन दिनों मध्यप्रदेश में 'पैडमैन' की शूटिंग कर रहे हैं जिसका निर्देशन आर बाल्की कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर हैं। 
अगला लेख