सलमान खान मूडी हैं। क्या कर बैठे कहा नहीं जा सकता। इस समय वे 'सुल्तान' नामक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और उन्होंने फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर को परेशान कर रखा है। सूत्रों के मुताबिक एक बार में ही वे शॉट ओके कर देते हैं और निर्देशक की मानते नहीं। अली को यदि दोबारा शॉट लेना हो तो सलमान को राजी करने में उनके पसीने छूट जाते हैं।