नेशनल अवॉर्ड जीतने पर इन सितारों को दुनियाभर से बधाई मिल रही हैं। इतना ही नहीं अल्लू अर्जुन ने भी आलिया भट्ट और कृति सेनन को ट्वीट करके बधाई दी। अल्लू अर्जुन ने ट्वीट किया, 'डियर आलिया भट्ट मैं तुम्हें ये अवॉर्ड जीतते देखने के लिए इंतजार कर रहा था। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए तुम्हारी जीत को देखकर बहुत खुश हूं। और मिमी के रूप में अद्भुत प्रदर्शन के लिए प्रिय कृति सेनन को हार्दिक बधाई। बहुत हकदार। आपके लिए शुभकामनाएं प्रिय।'
आलिया भट्ट ने अल्लू अर्जुन के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए बताया कि वह उनकी सबसे बड़ी फैन हैं। एक्ट्रेस ने लिखा, 'तुम्हें भी ढेर सारी शुभकामनाएं डियर पुष्पा। कितनी कमाल की परफॉर्मेंस थी। तुम्हारी सबसे बड़ी फैन।'
इतना ही नहीं कृति ने भी अल्लू अर्जुन को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी है। एक्ट्रेस ने पोस्ट कर लिखा, धन्यवाद अल्लू! आपको भी बहुत-बहुत बधाई!! मैं आपेक काम की फैन हूं, और आप पुष्पा के रूप में आश्चर्यजनक रूप से अद्भुत थे!! इसलिए आप इसके हकदार हैं।