'गदर 2' देखने गए शख्स की अचानक हुई मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ दर्दनाक मंजर

WD Entertainment Desk

सोमवार, 28 अगस्त 2023 (11:32 IST)
movie gadar 2: सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। इसी बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 'गदर 2' मूवी देखने गए एक शख्स की अचानक मौत हो गई।
 
युवक की मौत का यह दर्दनाक मंजर मॉल में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गया। 35 साल का यह शख्स 'गदर 2' देखने 26 अगस्त की शाम को एक मॉल में गया था। मॉल की सीढ़िया चढ़ते-चढ़ते अचानक ही वह गिर पड़ा, और मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से पूरे मॉल में अफरा-तफरी मच गई।
 
युवक करीब 30 मिनट तक वहीं तड़पता रहा। लोगों को लगा कि उसे मिर्गी या फालिश का अटैक आया है। बाद में मॉल प्रबंधन युवक को नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक को हार्ट अटैक आया था। 
 
बता दें कि 'गदर 2' फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, मनीष वाधवा, उत्कर्ष शर्मा, लव सिन्हा और सिमरत कौर भी अहम भूमिका में हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी