movie gadar 2: सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। इसी बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 'गदर 2' मूवी देखने गए एक शख्स की अचानक मौत हो गई।
युवक की मौत का यह दर्दनाक मंजर मॉल में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गया। 35 साल का यह शख्स 'गदर 2' देखने 26 अगस्त की शाम को एक मॉल में गया था। मॉल की सीढ़िया चढ़ते-चढ़ते अचानक ही वह गिर पड़ा, और मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से पूरे मॉल में अफरा-तफरी मच गई।
बता दें कि 'गदर 2' फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, मनीष वाधवा, उत्कर्ष शर्मा, लव सिन्हा और सिमरत कौर भी अहम भूमिका में हैं।