अब श्वेता शारदा मिस यूनिवर्स 2023 के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। वहीं, सोनल कुकरेजा मिस सुपरनैशनल 2023 के लिए देश को रिप्रेंट करेंगी। श्वेता शारदा पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। उनकी मां ने उन्हें अकेले पाला है अपने सपनों को पूरा करने के लिए वह 16 साल की उम्र में ही मुंबई आ गई थीं।
इस साल लिवा मिस दिवा 2023 जूरी में अभिषेक शर्मा-फैशन डिजाइनर, निकिता महिसालकर-फैशन डिजाइनर, जतिन कंपानी-फोटोग्राफर, हरनाज कौर संधू-मिस यूनिवर्स 2021, श्रीनिधि शेट्टी-एक्ट्रेस और मिस सुपरनैशनल 2016, प्रतीक गांधी-एक्टर, संगीता बिजलानी-एक्ट्रेस शामिल थे।
एक इंटरव्यू में श्वेता शारदा ने बताया था कि उनकी जिंदगी का सबसे गर्व भरा पल वह था जब उन्होंने दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, मौनी रॉय और माधुरी दीक्षित के साथ काम किया और उनसे डांस सिखा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्हें जिंदगी में सबसे ज्यादा प्रेरित सुष्मिता सेन ने किया है।