'इंशाअल्लाह' का ऑफर मिलने पर ऐसा था आलिया भट्ट का रिएक्शन

Webdunia
एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पास इस समय फिल्मों की लाइन लगी हुई हैं। वह इन दिनों सड़क 2 की शूटिंग कर रही हैं, इसके अलावा उनके पास करण जौहर की 'ब्रह्मास्त्र' और 'तख्त' और संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' है। इंशाअल्लाह में आलिया पहली बार सलमान खान के ऑपोजिट दिखाई देंगी।


हाल ही में आलिया ने इस फिल्म को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया इस फिल्म के मिलने के बाद उनका पहला रिएक्शन क्या था। उन्होंने कहा कि फिल्म मिलने के बाद वह खुशी से उछलने लगी थीं। 
 
आलिया कहती हैं, 'मुझे याद है कि मैं खुशी से उछलने लगी थी। मैं मुंबई में नहीं थी। मैं बाहर थी और कुछ अन्य चीजें कर रही थी। तब मुझे कॉल आया और पता चला कि इस फिल्म में मुझे ले लिया गया है। इस खबर को सुनने के बाद भागती हुई एक कोने में गईं और खुशी से 5 मिनट तक उछलती रहीं। 
 
आलिया ने अपनी आने वाली फिल्मों पर भी बात की। उन्होंने कुछ दिन पहले 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग की थी और अब उनकी फिल्म 'सड़क 2' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जल्द ही 'इंशाअल्लाह' की शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी। इस तरह देखा जाए तो आने वाला साल आलिया के लिए बहुत बड़ा और खास होने जा रहा है।
 
आलिया ने कहा कि वह संजय लीला भंसाली, सलमान खान, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, अमिताभ बच्चन और अपने पिता महेश भट्ट जैसे स्टार्स और डारेक्टर्स के साथ पहली बार काम कर रही हैं। इसीलिए वह अपने आने वाले साल को खास मान रही हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख