वायरल स्टेटमेट में लिखा है, प्रिय मीडिया मित्रों, दिवाली का मतलब कृतज्ञता और नई शुरुआत है। जैसे ही हम अपने नए घर में कदम रख रहे हैं, हम आपके प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हैं। हमें उम्मीद है कि आप हमारी और हमारे परिवार, घर और अच्छे पड़ोसियों की प्राइवेसी का ध्यान हमेशा रखेंगे। इस त्योहार के मौसम में हम आपको और आपके परिवार को अपना सारा प्यार भेजते हैं। शुभ दीपावली!- आलिया और रणबीर।
बता दें कि यह बंगला मुंबई के पाली हिल में कपूर खानदान के पुराने 'कृष्ण राज' बंगले की जगह पर बनाया गया ह। यह शानदार छह मंजिला बंगला है, जो ररबीर की दादी कृष्ण राज कपूर के नाम पर है। बताया जा रहा है कि रणबीर ने अपने बंगले को बेटी राहा के नाम पर रजिस्टर कराया है।