रणबीर कपूर के बर्थडे पर पत्नी आलिया भट्ट ने खास अंदाज में दी बधाई, खोला पति का यह सीक्रेट

WD Entertainment Desk

गुरुवार, 28 सितम्बर 2023 (13:20 IST)
Ranbir Kapoor Birthday: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर 28 सितंबर को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर रणबीर को फैंस और सेलेब्स की तरफ से बधाईयां मिल रही है। आलिया भट्ट ने भी अपने पति रणबीर को बर्थडे की बधाई देते हुए उनका एक सीक्रेट रिवील किया है।
 
आलिया भट्ट ने रणबीर के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। पहली तस्वीर में आलिया पति को किस करती नजर आ रही हैं। एक अन्य तस्वीर में कपल स्टेडियम में बॉलीबाल मैच का लुफ्त लेता नजर आ रहा है। एक तस्वीर में आलिया को नंबर '8' के साथ पोज देते देखा जा सकता है। 
 
इसके बाद आलिया ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की है। वहीं, लास्ट तस्वीर रणबीर के फेस की क्लोज-अप है। इन तस्वीरों के साथ आलिया ने प्यारा सा कैप्शन लिखकर रणबीर को बर्थडे की बधाई दी है। एक्ट्रेस ने लिखा, मेरा प्यार.. मेरा सबसे अच्छा दोस्त.. मेरा बेस्ट हैप्पी प्लेस। 
 
आलिया ने लिखा, जैसे ही आप मेरे ठीक बगल में बैठकर अपने सीक्रेट अकाउंट से यह कैप्शन पढ़ रहे हैं.. मैं बस इतना ही कहना चाहूंगी..कि जन्मदिन मुबारक हो बेबी... आप इसे जादुई बना देते हैं।
 
आलिया की पोस्ट से साफ है कि इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर का सीक्रेट अकाउंट है। हालांकि इंस्टा पर रणबीर का ऑफिशियल अकाउंट नहीं है। 
 
रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'एनिमल' में नजर आने वाले हैं। एक्टर के बर्थडे के दिन इस फिल्म का धमाकेदार टीजर भी रिलीज हुआ है। फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी