अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' फ्रेंचाइज़ी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। 'पुष्पा 2: द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था, और अब फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर 'पुष्पा 3: द रैम्पेज' की घोषणा कर दी है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, और यह 2028 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
'पुष्पा 3' पर क्या बोले प्रोड्यूसर?
हाल ही में एक मीडिया इवेंट के दौरान मैथरी मूवी मेकर्स के प्रोड्यूसर रवि शंकर ने खुलासा किया कि 'पुष्पा 3' पर काम शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि "पुष्पा 3 जरूर बनेगी। अल्लू अर्जुन फिलहाल दो फिल्मों में व्यस्त हैं, एक निर्देशक एटली कुमार के साथ और दूसरी त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ। इन दोनों फिल्मों को पूरा करने में उन्हें कम से कम दो साल लगेंगे। इसी दौरान निर्देशक सुकुमार भी राम चरण के साथ एक फिल्म कर रहे हैं, जिसे पूरा करने और 'पुष्पा 3' पर काम शुरू करने में उन्हें भी दो साल लगेंगे।"
अल्लू अर्जुन के लिए 'पुष्पा' सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक भावना है
इस साल फरवरी में 'पुष्पा 2' की जबरदस्त सफलता के बाद मेकर्स ने एक 'थैंक यू' मीटिंग आयोजित की थी। इस इवेंट में अल्लू अर्जुन ने अपने दिल की बात रखते हुए कहा, "मेरे लिए 'पुष्पा' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि पांच साल की यात्रा और एक भावना है। मैं इस फिल्म की सफलता अपने सभी फैंस और सपोर्टर्स को समर्पित करता हूं। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। मैं वादा करता हूं कि आने वाले दिनों में आपको मुझ पर और भी ज्यादा गर्व होगा।"
'पुष्पा' फ्रेंचाइज़ी की सफलता की कहानी
'पुष्पा' की शुरुआत दिसंबर 2021 में हुई थी जब 'पुष्पा: द राइज़' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। इसके बाद, दिसंबर 2024 में 'पुष्पा 2: द रूल' रिलीज हुई, जिसने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया। इस सीरीज में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल अहम किरदारों में नजर आए थे।
अब जब 'पुष्पा 3: द रैम्पेज' की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है, तो फैंस का इंतजार और भी ज्यादा बढ़ गया है। क्या यह फिल्म पहले से भी बड़ा धमाका करेगी? इसका जवाब हमें 2028 में मिलेगा, लेकिन एक बात तो तय है ि क पुष्पा का जलवा अभी खत्म नहीं हुआ।