फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 57.83 करोड़ का बिजनेस किया था, जबकि फिल्म का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 45 करोड़ रुपए रहा। अगर पुष्पा का बिजनेस इस तरह शानदार रहा तो फिल्म को 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
बता दें कि पुष्पा फिल्म को दो भागों में बनाया गया है। 17 दिसंबर को फिल्म का पहला भाग पुष्पा द राइज रिलीज हुआ है. इस फिल्म की कहानी चंदन की लकड़ी की तस्करी पर आधारित है। ये फिल्म 5 भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है।