हालांकि अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना हाई कोर्ट में याचिका दायर कर रखी थी। इस याचिका की सुनवाईे के बाद उन्हें अंतरिम जमानत दे दी गई। लेकिन अल्लू अर्जुन को फिर भी एक रात चांचलगुड़ा जेल में बितानी पड़ी, क्योंकि अधिकारियों को देर रात तक जमानत आदेश की प्रति नहीं मिली थी।
अधिकारी ने कहा, वह पूरी तरह सामान्य थे, वह उदास नहीं दिख रहे थे। जेल में आमतौर पर डिनर का समय शाम 5.30 बजे होता है। लेकिन देर से पहुंचने वाले कैदियों को भी खाना दिया जाता है। एक्टर को करीब शाम 6.30 बजे जेल में लाया गया था।