अमिताभ बच्चन की 'चेहरे' ने हासिल की खास उपलब्धि, इस लिस्ट में जगह बनाने वाली बनी एकमात्र भारतीय फिल्म
गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (17:57 IST)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म 'चेहरे' ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इंटरनेशल मीडिया और एंटरटेनमेंट फर्म 'अल्फा1मीडिया' की 'वर्ल्ड टॉप 10' लिस्ट में 'चेहरे' ने स्थान हासिल किया है।
रूमी जाफरी निर्देशित 'चेहरे' इकलौती ऐसी फिल्म है, जो दुनियाभर की बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुई है। इस लिस्ट में यह फिल्म 8वें नंबर पर है।
T 4144 - Congratulations team CHEHRE ..
only Indian film to be included in this list https://t.co/iw45eNv9dk
अल्फा1मीडिया की 'ए1फिल्म 2021' टॉप 10 फिल्मों का सर्वे करती है और हॉलीवुड, बॉलीवुड, यूरोप, मध्य पूर्व, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, एशिया और सुदूर पूर्व की फिल्मों को शामिल करती है, जो 2021 में सर्वश्रेष्ठ ग्लोबल लोकप्रिय सिनेमा को दर्शाती हैं।