दबंग 3 बुरी तरह फ्लॉप रही थी। यह इतनी बचकानी फिल्म थी कि सलमान खान के फैंस के मुंह से भी फिल्म की तारीफ नहीं निकली थी। लगा कि अब दबंग सीरिज का खात्मा हो जाएगा क्योंकि चुलबुल के हाथ दर्शकों को मनोरंजन देने के मामले में खाली हो चुके हैं। लेकिन दबंग और चुलबुल पांडे सलमान के दिल के इतने करीब हैं कि अभी भी उन्हें लगता है कि इस किरदार के जरिये दर्शकों को बहलाया जा सकता है।
तिग्मांशु ने पान सिंह तोमर, हासिल सहित कई उम्दा फिल्में बनाई हैं। पिछले कुछ समय से वे यादगार फिल्म नहीं दे सके हैं। शायद दबंग 4 के जरिये वो कुछ अलग कर दिखाएं। सलमान के साथ यदि वे यह फिल्म बनाते हैं तो यह पहला अवसर होगा जब वे इतने बड़े सितारे के साथ काम करेंगे।