अमेजन प्राइम वीडियो की एंथोलॉजी 'अनपॉज्ड : नया सफर' का ट्रेलर रिलीज, दिखेंगी यह 5 कहानियां

Webdunia
शनिवार, 15 जनवरी 2022 (12:51 IST)
अमेजन प्राइम वीडियो ने हिन्दी एंथोलॉजी 'अनपॉज्ड : नया सफर' का रोचक ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। 2020 में अनपॉज्ड के पहले संस्करण, को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद, अमेजन ओरिजिनल एंथोलॉजी की अगली कड़ी में पांच हिन्दी शॉर्ट फिल्में पेश की जाएंगी।

 
हर एक फिल्म एक विशिष्ट रूप से उन चुनौतियों को सामने रखती है, जिससे महामारी के दौरान हर किसी को निपटना पड़ा। इसके साथ ही यह हर किसी को सकारात्मक नजरिया अपनाने की बात कहते नए साल का स्वागत करता है। साकिब सलीम, श्रेया धनवंतरी, नीना कुलकर्णी और प्रियांशु पेन्युली जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ, अनपॉज्ड: नया सफर एक हार्ट्ली रिमाइंडर है जो यह बताती है कि अंधेरी सुरंग के अंत में हमेशा रोशनी होती है। 
 
फिल्म तीन तिगाड़ा के निर्देशक रुचिर अरुण ने कहा, 'अनपॉज्ड : नया सफर' एंथोलॉजी, दिलचस्प कहानियों को लेकर आया है जिसमें जज्बातों का मेला है। इस एंथोलॉजी के हिस्से के रूप में अपनी फिल्म को प्रस्तुत करने को लेकर हम वास्तव में एक्साइटेड हैं। फिल्म की अनूठी कहानी को एक्टर्स ने पर्दे पर खूबसूरती से निभाया है और हमें उम्मीद है कि ये दर्शकों के बीच मजबूती से रेजोनेट होगी।
 
द कपल की निर्देशक नुपुर अस्थाना ने कहा, नौकरी से छंटनी महामारी के दौरान घटी कड़वी हकीकत रही जिसने दुनिया भर के प्रोफेशनल्स को बहुत बुरी तरह प्रभावित किया। इसके शिकार लोग अनिश्चितता की स्थिति में पहुंच गए और निराशा में डूब गए। कपल इस तरह के प्रोफेशनल सेटबैक की वजह से भावनात्मक उथल-पुथल और जटिलताओं को कैच करने की कोशिश है कि यह किस तरह से दो लोगों के बीच के व्यक्तिगत संबंधों को प्रभावित करती है जो उनकी रियलटीज को बदलती हैं। 
 
गोंद के लड्डू की निर्देशक शिखा माकन ने कहा, महामारी ने हम सभी को किसी न किसी रूप में प्रभावित किया है। हम सब अपने से दूर रहने वाले अपने प्रियजनों की चिंता करते हैं और दूर से ही उनसे कनेक्ट करने और उनकी देखभाल करने के साधनों की तलाश में रहते हैं। कभी-कभी हम अजनबियों के साथ भी हमारा कनेक्शन बन जाता है। गोंद के लड्डू का आइडिया, ट्विस्ट के साथ ह्यूमन बॉन्ड्स के स्पेक्ट्रम को दर्शाना था। बेहतरीन कास्ट एंड क्रू के साथ इस फिल्म को शूट करना एक गजब का अनुभव रहा, जिन्होंने फिल्म में जान फूंक दी। 
 
वॉर रूम के निर्देशक अयप्पा केएम ने कहा, महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स ने किस तरह प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना किया था, अनेक जोखिम के बीच किस तरह हमारे लिए खड़े रहे, वॉर रूम उनकी कहानी को बयां करने की कोशिश है। यह एक दिलचस्प कहानी है जो दबाव में मानवीय भावनाओं के एक अलग पहलू को उजागर करती है। जितनी खूबसूरती से मेरी टीम ने इसको जीवंत किया है उसके लिए मैं पूरी टीम का आभारी हूं।
 
वैकुंठ के निर्देशक, नागराज मंजुले ने कहा, एंथोलॉजी 'अनपॉज्ड : नया सफर' अपनी प्रत्येक फिल्म के साथ जज्बातों की एक श्रृंखला पेश करती है, और वैकुंठ अप्रत्याशित रूप से निराशा व आशा के बीच एक अनूठे संतुलन के साथ इसे और भी समृद्ध करती है। एक टीम के रूप में कहानी को इस एंथोलॉजी के हिस्से के रूप में लाने के लिए विनम्र और सम्मानित महसूस कर हैं। हमें उम्मीद है कि दर्शकों इसे लंबे समय याद रखेंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख