'पाताल लोक' को भारत के 110 विभिन्न लोकेशन्स पर किया गया शूट

Webdunia
शनिवार, 9 मई 2020 (17:34 IST)
अमेजन प्राइम वीडियो इन दिनों अपनी आगामी सीरीज 'पाताल लोक' के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहा है जिसका हालिया रिलीज दिलचस्प ट्रेलर ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए है।

 
इस क्राइम थ्रिलर बहुप्रतीक्षित सीरीज को एक या दो नहीं बल्कि छह शहरों में फिल्माया गया है। दिल्ली, गुड़गांव, रोहतक, चित्रकूट, अहमदाबाद और मुंबई में फिल्माई गई इस सीरीज़ को इन शहरों में विभिन्न 110 लोकेशन्स पर शूट किया गया है। 
 
'पाताल लोक' के निर्माताओं द्वारा इसे इंटेंस और दिलचस्प बनाए रखने में पूरी कोशिश की गई है जिसकी एक झलक सीरीज के टीजर और ट्रेलर में भी देखने मिल रही है।
 
टीजर रिलीज़ से शुरुआत करते हुए, निर्माताओं द्वारा एक के बाद एक, जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी और नीरज काबी का केरैक्टर पोस्टर रिलीज किया गया था। वही, ट्रेलर में 'पाताल लोक' की कहानी की एक अंतर्दृष्टि साझा की गई है जो नरक के प्रवेश द्वार से ले जाते हुए झकझोर कर रख देगी।
 
निर्माता सुदीप शर्मा (उडता पंजाब, एनएच 10 के लेखक) द्वारा बहुप्रतीक्षित अमेजन ओरिजिनल सीरीज 'पाताल लोक' 15 मई, 2020 में रिलीज़ के लिए तैयार है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख