बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। बॉलीवुड में जितनी सफलता और लोकप्रियता अमिताभ को मिली है, उतनी शायद ही किसी स्टार को मिली है। 50 दशकों से बड़े पर्दे पर छाए अमिताभ की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।
हाल ही में अमिताभ ने फैंस के साथ मुलाकत की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में अपने पिता हरिवंशराय बच्चन की कुछ पंक्तियां लिखी हैं। अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा- 'मशहूर होने का शौक नहीं मुझे, आप मुझे पहचानते हैं बस इतना काफ़ी है- HRB'