अमिताभ बच्चन ने शेयर की 'जलसा' के बाहर फैंस के साथ थ्रोबैक तस्वीरें, बोले- मशहूर होने का शौक नहीं

शनिवार, 20 जून 2020 (13:29 IST)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। बॉलीवुड में जितनी सफलता और लोकप्रियता अमिताभ को मिली है, उतनी शायद ही किसी स्टार को मिली है। 50 दशकों से बड़े पर्दे पर छाए अमिताभ की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

 
अमिताभ के चाहने वालों की भीड़ उनके घर के बाहर हर दिन देखी जा सकती हैं। हालांकि अमिताभ की मानें तो उन्हें मशहूर होने का शौक नहीं है। अमिताभ ने अपने नए ट्वीट में यही बात कही है।
 
हाल ही में अमिताभ ने फैंस के साथ मुलाकत की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में अपने पिता हरिवंशराय बच्चन की कुछ पंक्तियां लिखी हैं। अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा- 'मशहूर होने का शौक नहीं मुझे, आप मुझे पहचानते हैं बस इतना काफ़ी है- HRB'
 
इन तस्वीरों में अमिताभ बच्चन घर के बाहर खड़े होकर फैंस का आभार व्यक्त कर रहे हैं। हर रविवार को बिग बी के घर के बाहर फैंस की भारी भीड़ जुटती है। वो भी उन्हें निराश नहीं करते और घर के बाहर जाकर उनका अभिवादन स्वीकार कर आभार व्यक्त करते हैं।
 
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण इन दिनों जलसा के बाहर लोगों की भीड़ नजर नहीं आ रही है। कोरोना के चलते लोगों को घर के बाहर भीड़ ना लगाने के लिए कहा गया है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी