अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने कई फिल्मों में साथ काम किया है जिनमें आंखें, वक्त: ए रेस अगेंस्ट टाइम, खाकी, एक रिश्ता, फैमिली: टाइज़ ऑफ ब्लड प्रमुख हैं। इनमें से ज्यादातर सफल भी रही। एक बार फिर ये दोनों सितारे साथ काम करने जा रहे हैं।
आर. की फिल्में जिंदगी के बेहद करीब होती हैं। उन्होंने चीनी कम और पा जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। बाल्की की पिछली फिल्म 'की एंड का' भी लीक से हटकर थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता नहीं हासिल कर सकी।