अमिताभ बच्चन और अजय देवगन ट्विटर पर भिड़े: अमिताभ ने कहा अजय का रिकॉर्ड है रूल तोड़ने का, तो अजय ने भी दिया जवाब

Webdunia
शनिवार, 9 अप्रैल 2022 (15:14 IST)
अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की फिल्म 'रनवे 34' 29 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को अजय ने निर्देशित किया है। अजय का कहना है कि यदि अमिताभ इस फिल्म के लिए हां नहीं कहते तो वे इस फिल्म को बनाने का इरादा छोड़ देते। 
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की है जिसमें अजय देवगन का दोनों पैर अलग-अलग बाइक पर है और वे हीरोगिरी दिखाते हुए सवारी कर रहे हैं। अमिताभ ने लिखा है- सरजी इनका रिकॉर्ड ही है रूल्स तोड़ने का। रंगे हाथों गिल्टी पाए गए हो अजय देवगन, अब क्या दोगे इसका जवाब? 
जवाब में अजय ने भी फिल्म 'शोले' की एक फोटो पोस्ट की जिसमें अमिताभ एक हाथ से बाइक चला रहे हैं और कंधे पर उन्होंने धर्मेन्द्र को बैठा रखा है। उन्होंने लिखा है- सर... कुछ कह रहे थे। जाहिर सी बात है कि अजय देवगन ने फोटो पोस्ट कर कहा है कि रूल्स मैं ही नहीं तोड़ता, आप भी तोड़ते हैं। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख