अमिताभ बच्चन ने 'पाकिस्तानी' बनने से किया इनकार, ठुकराई फिल्म

Webdunia
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक फिल्म को केवल इसीलिए ठुकरा दिया क्योंकि उसमें उन्हें पाकिस्तानी का किरदार निभाना था। इस समय भारत-पाकिस्तान के संबंध तनावपूर्ण हैं शायद इसीलिए अमिताभ इस तरह की फिल्म नहीं करना चाहते हों। 
 
वैसे भी अमिताभ को विवादों से दूर रहने की आदत है। वे कोई ऐसी फिल्म या किरदार नहीं करना चाहते, जिसको लेकर विवादों का तूफान आ जाए। 
 
इस फिल्म का निर्माण ऑस्कर विनर साउंड डिजानइर रेसुल पोकूट्टी कर रहे हैं। वे पिछले दो साल से बिग-बी के साथ स्क्रिप्ट पर चर्चा कर रहे थे। फिल्म की कहानी में भारत-पाकिस्तान के बीच शांति का संदेश दिया गया जाएगा। 
 
बताया जा रहा है कि अमिताभ को स्क्रिप्ट पसंद आई थी और रेसुल को वे डेट्स भी देने वाले थे ताकि फिल्म शुरू की जा सके, लेकिन अब अमिताभ ने इसमें काम करने से इनकार कर दिया है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख