अमिताभ बच्चन नाचे प्रभु देवा के इशारों पर

Webdunia
महानायक अमिताभ बच्चन 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' और '102 नॉट आउट' फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया है जिससे उनके फैंस में उत्सुकता बढ़ गई हैं। अमिताभ ने एक पुरानी फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि 75 की उम्र में डांस करना था और पूरा हुआ, प्रभु देवा जैसे जीनियस ने इसे डायरेक्ट किया है। खुश हूं कि अस्पताल की बजाय घर में हूं। 
 
कॉरियॉग्रफर प्रभु देवा वैसे तो बॉलीवुड में कितने ही एक्टर्स को नचा चुके हैं और अब बारी है अमिताभ बच्चन की। अब प्रभु देवा इस महानायक को किस गाने पर नचा रहे हैं यह तो नहीं बताया गया लेकिन हो सकता है उनकी आने वाली किन्ही फिल्म्स में से ही किसी एक में हमें उनका डांस देखने मिल जाए। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख