बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' को अलविदा कहने जा रहे हैं। शो में उनकी जगह नए होस्ट की एंट्री होगी। ये नया होस्ट कोई और नहीं बल्कि सलमान खान है। सलमान खान छोटे पर्दे के बादशाह हैं और अमिताभ बच्चन की जगह लेने के लिए सबसे अच्छे चेहरे वही हैं।
रिपोर्ट की माने तो सलमान खान का देश के छोटे शहरों में दर्शकों के साथ एक मजबूत जुड़ाव है। इससे पहले शाहरुख खान ने भी 'केबीसी 3' की मेजबानी की थी, पर इस बार मेकर्स सलमान खान पर दांव लगाना चाहते हैं। शो के मेकर्स ने पहले ही सलमान से बात कर ली है, अगर सबकुछ ठीक रहा तो 'केबीसी 17' सलमान ही होस्ट करेंगे।
रिपोर्ट में अंदरूनी सूत्रों के हवाले से कहा गया है, अमिताभ बच्चन 'व्यक्तिगत कारणों' से 'कौन बनेगा करोड़पति' छोड़ सकते हैं। सोनी टीवी ने ऐसे में अब सलमान खान को अप्रोच किया है। वह भारत के सबसे बड़े और सबसे लोकप्रिय क्विज शो की मेजबानी कर सकते हैं।
बता दें कि बीते महीने सोनी टीवी ने अमिताभ बच्चन के साथ एक प्रोमो वीडियो के जरिए 'कौन बनेगा करोड़पति 17' की घोषणा की थी। इसमें उन्होंने खुलासा किया कि 'केबीसी 17' के लिए रजिस्ट्रेशन खुले हैं और फैंस को 'सोनी लिव एप', एसएमएस या आईवीआर कॉल के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।