अमिताभ बच्चन की मूवी ‘शू बाइट’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर?

शनिवार, 9 जनवरी 2021 (15:04 IST)
अमिताभ बच्चन की एक फिल्म ‘शू बाइट’ बरसों से अटकी पड़ी है। रिलीज होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। समय-समय पर फिल्म की चर्चाएं होती रहती हैं। 
 
कहने वाले कहते हैं कि यह अमिताभ के करियर की बेहतरीन ‍फिल्मों में से एक है। उनका अभिनय इस फिल्म में शानदार है। खुद अमिताभ इस फिल्म को लेकर ट्वीटर पर कई बार बात कह चुके हैं। 
 
अमिताभ के फैंस के लिए खुशखबर हो सकती है कि यह ‍फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। इस दिशा में कोशिश की जा रही है। 
 
गौरतलब है ‍कि अमिताभ की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ को भी सीधे ओटीटी पर दिखाया गया था। शू बाइट का ‍निर्देशन शुजीत सरकार ने किया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी