करण जौहर ने 26 साल की उम्र में खोई वर्जिनिटी, कपूर फैमिली के एक सदस्य संग थे इंटीमेट रिलेशन, जाह्नवी हुईं शॉक्ड
शो के गेम सेगमेंट ट्रूथ एंड लाइ में करण को जाह्नवी ने करण को कहा, आपके बारे में एक चौंकाने वाली सच्चाई बताओ और एक झूठ बताओ, फिर हम अंदाजा लगाएंगे कौन सी बात सच है।
करण जौहर की बात सुनकर जाह्नवी कपूर हैरान परेशान हो जाती हैं। वहीं काजोल और ट्विंकल हंसने लगती हैं। इसके बाद करण बताते हैं कि उनकी कही पहली बात सच थी और दूसरी झूठ। यानी, करण ने कपूर फैमिली के किसी सदस्य को डेट नहीं किया है।
करण कहते हैं, मैं उस पार्टी में देर से पहुंचा था और मैं आपके परिवार किसी सदस्य के साथ रिलेशनशिप में नहीं रहा हूं। हालांकि, मेरे मन में ये विचार कई बार आ चुका है।