Prabhas 21: प्रभास-दीपिका की फिल्म में कैमियो नहीं, फुल फ्लेज्ड रोल में दिखेंगे अमिताभ बच्चन

Webdunia
शुक्रवार, 27 नवंबर 2020 (15:36 IST)
प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर नाग अश्विन की अपकमिंग फिल्म इन दिनों सुर्खियों में है। बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी इस मेगाबजट फिल्म में एक अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म में बिग बी का रोल कोई कैमियो नहीं होगा, बल्कि फुल फ्लेज्ड होगा।

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की प्रोड्यूसर प्रियंका दत्ता ने बताया कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड एक्टर प्रभास की तरह ही फुल फ्लेज्ड रोल निभाएंगे।

प्रोड्यूसर ने आगे बताया कि उनकी यह फिल्म चार भाषाओं - हिंदी, तमिल, तेलगु और मलयालम - में आएगी। तीनों दक्षिण भारतीय भाषाओं में बिग बी के बैरिटोन से मेल खाती हुई आवाज को तलाशना एक चुनौती होगी।

हालांकि, प्रियंका दत्ता ने फिल्म में बिग बी के रोल की ज्यादा जानकारी नहीं दी। लेकिन फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि फिल्म का प्लॉट समकालीन समय में सेट होगा।

सूत्र ने आगे बताया कि फिल्म में बिग बी, प्रभास और दीपिका जमकर एक्शन सीन्स करते नजर आएंगे। फिल्म में प्रभास पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई देंगे। फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म साल 2022 में गर्मी के रिलीज होगी।

अमिताभ बच्चन के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो फिलहाल वह टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 12वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। बिग बी कई फिल्मों का हिस्सा हैं। वह ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘झुंड’, ‘चेहरे’, अजय देवगन की MayDay सहित अन्य में अहम भूमिकाएं निभाते दिखाई देंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख