टीम इंडिया की जीत से अमिताभ बच्चन बेहद खुश, सोशल मीडिया पर लिख डाली कविता

Webdunia
शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (14:44 IST)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का क्रिकेट प्रेम किसी से छुपा नहीं है। अमिताभ अक्सर भारतीय क्रिकेट टीम को सपोर्ट करते नजर आते हैं। हाल ही में एक बार फिर अमिताभ का क्रिकेट प्रेम तब देखने को मिला जब वेलिंगटन में खेले गए भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले के चौथे टी-20 मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की।

<

T 3427 -
New Zealand गेंद बल्ला खेलें , खेलें भारत संग
तीन शून्य , से हार चुके हैं , फिर भी उड़ें न रंग
दुई बार एक के बाद एक हैं खेलें , सूपर ओवर , भैया
दूनहि बार पछाड़ दिए हैं - अब बोलें "हाई हाई दैइया " !!!

~ अमिताभ बच्चन pic.twitter.com/GFbs3DcQrq

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 31, 2020 >
भारतीय टीम की जीत से अमिताभ बच्चन काफी खुश हुए और अपनी उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक खास कविता लिख दी। अमिताभ ने टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए लिखा कि, ‘New Zealand गेंद बल्ला खेलें, खेलें भारत संग, तीन शून्य, से हार चुके हैं, फिर भी उड़ें न रंग, दुई बार एक के बाद एक हैं खेलें, सूपर ओवर, भैया, दूनहि बार पछाड़ दिए हैं- अब बोलें, हाई हाई दैइया।'
अमिताभ बच्चन की ये कविता सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसे लोग खुब पसंद कर रहे हैं। इस कविता पर फैंस मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही रणबीर और आलिया की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह गुलाबो सिताबो, चेहरे और झुंड में भी दिखाई देंगे।