अमृता शादी के 4 साल बाद मां बनी है। अमृता ने 2016 में अनमोल के साथ शादी की थी। अमृता राव इश्क विश्क, मैं हूं ना, और विवाह जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्हें आखिरी बार 2019 में आई फिल्म ठाकरे में देखा गया था।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अमृता ने कहा था कि वह मदरहुड पीरियड को लेकर नर्वस हैं। अमृता ने कहा- मैंने सुना है कि बेबीज में लगातार बदलाव आते रहते हैं। उनमें आप रोज एक नई चीज देखते हैं। हां, मैं मदरहुड के आइडिया को लेकर नर्वस महसूस कर रही हूं, लेकिन मैं उस कहावत में भरोसा रखती हूं- जब आप अपने बच्चे का चेहरा देखती हैं तो आपके अंदर की मां जाग जाती है। मैं बेबी के साथ दोस्ती करके लाइफ में उसके साथ आगे बढ़ना चाहती हूं।