आयुष्मान ने इस क्यूट क्यूट पोस्ट के साथ कहा कि वो ताहिरा को 125 सालों से जानते हैं। आयुष्मान खुराना ने पत्नी ताहिरा कश्यप को विश करते हुए लिखा, '125 साल पूरे होने का जश्न… शायद और भी ज्यादा... क्योंकि मुझे पता है कि मैं आपको शताब्दियों और समय से परे वक्त से जानता हूं। यह रिश्ता इस जीवनकाल तक सीमित नहीं हो सकता है।'
उन्होंने लिखा, आप मेरे साथी, प्रेमी, व्यक्तिगत स्टैंड अप कॉमेडियन, जीवन कोच और मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो। मैं तुम्हारे साथ पूरी जिंदगी गुजारना चाहता हूं। मुझे पता है कि यह बहुत मजेदार होगा। आह... हैप्पी एनिवर्सरी ताहिरा कश्यप।
ताहिरा ने आयुष्मान की इस तस्वीर को री-शेयर करते हुए पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा, 'मैं झूठ नहीं बोलूंगी। वो ऐसे ही मुझे उठाता है। आलू की बोरी स्टाइल में। लेकिन यही प्यार मुझे प्यारा लगता है। शायद इस तरह तुम्हारा सिर खाना तुम्हारी बांहो में झूलने से बेहतर है आयुष्मान खुराना (ये हमारी शादी का एक फेल मोमेंट था)। ऐसी ही और राइड्स के नाम।'
बता दें कि आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने अभी कुछ वक्त पहले है कैंसर को मात दे चुकी है। ताहिरा कश्यप को ब्रेस्ट कैंसर था। जिसके लिए उनका लंबा इलाज चला। इतने वक्त ताहिरा कश्यप और आयुष्मान ने इस मुश्किल वक्त को भी जिंदादिली से पार दिया। ये कपल फिल्म इंडस्ट्री का सबसे पैशिनेट और लवेबल कपल माना जाता है।