प्रेग्नेंसी के 26वें हफ्ते में जिम जाने को मचला रहा है एमी जैक्सन का मन

Webdunia
एक्ट्रेस एमी जैक्सन इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी टाइम को इंजॉय कर रही हैं। एमी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप के साथ अपनी हॉट फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसके साथ ही एमी अपनी सेहत का भी पूरा ख्याल रख रही हैं।
 
हाल ही में एमी जैक्सन ने बेबी बंप के साथ एक और तस्वीर शेयर की है। फोटो में एमी जैक्सन जिम ड्रेस में फ्लोर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। स्काई सी ग्रीन कलर के टॉप और ब्लैक कलर की स्टाइलिश पैंट में एमी का बेबी बंप नजर आ रहा है। फोटो के साथ एमी ने इस बात का जिक्र किया है कि, इस समय उनका मन अपना पसंदीदा काम करने के लिए बहुत ललचा रहा है।

एमी जैक्सन ने कैप्शन में लिखा है कि 'मैं रोज सुबह इस बात को लेकर काफी दुविधा में रहती हूं कि मुझको जिम जाना चाहिए या फिर मुझको एक कप शहद खा कर अपना काम चला लेना चाहिए। प्रेग्नेंसी के 26वें हफ्ते में मेरा मन योगा और जिम करने के लिए काफी मचल रहा है।'
 
प्रेग्नेंसी के इस दौर में भी एमी खुद को फिट रखने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रही हैं। खबर है कि एमी अपने बॉयफ्रेड जॉर्ज पनायिटू से 2020 में शादी कर सकती हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख