'ओमिक्रॉन' को लेकर आनंद महिंद्रा ने किया दिलचस्प पोस्ट, शेयर किया इतालवी फिल्म का पोस्टर

Webdunia
गुरुवार, 2 दिसंबर 2021 (15:22 IST)
कोरोनावायरस के नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' से दुनिया फिर से सहम गई है। कोविड 19 स्ट्रेन ओमिक्रॉन की पहचान के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन ने एक दिलचस्प पोस्ट किया है।

 
आनंद महिंद्रा ने 1963 की इतालवी फिल्म 'ओमिक्रॉन' का एक पोस्टर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि यह पोस्टर उनके एक दोस्त ने शेयर किया था। उन्होंने लिखा, 'और मेरे आखिरी ट्वीट के बाद, एक स्कूल के दोस्त ने मुझे सामान्य ज्ञान का यह ट्रिवीया भेजा, और बताया कि ओमिक्रॉन नाम की फिल्म तो बहुत पहले ही बन चुकी है। 
 
यह पोस्टर में जानकारी दी गई है कि ओमिक्रॉन फिल्म 1963 में रिलीज हुई थी। इसमें एलियन पृथ्वीवासियों के शरीर पर कब्जा कर लेते हैं ताकि वह यहां के बारे में जान सकें।
 
आनंद महिंद्रा ने पहले ट्वीट में लिखा था कि भविष्य में कभी नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पर फिल्म बनाई जाएगी। जिसमें कोविड वैरिएंट को एक बुरी शक्ति के रूप में दिखाया जाएगा जिनपर ओमिक्रॉन नामक एक 'एवेंजर' हीरो द्वारा हमला किया जाता है, जो बुरे वेरिएंट को एक विनम्र फ्लू में बदलने के लिए मजबूर करता है।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख