अजय देवगन की 'मेडे' में नजर आएंगी अंगिरा धार, निभाएंगी यह किरदार

Webdunia
गुरुवार, 3 दिसंबर 2020 (12:19 IST)
लंबे समय बाद बॉलीवुड अजय देवगन और अमिताभ बच्चन एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम 'मेडे' है। फिल्म में अजय एक्टिंग के साथ निर्देशन भी करने जा रहे हैं। इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी नजर आने वाली हैं। वहीं अब फिल्म में एक और एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है।

 
नेटफ्लिक्स फिल्म 'लव पर स्क्वायर फुट' से चर्चा में आईं एक्ट्रेस अंगिरा धार भी इस फिल्म में नजर आने वाली हैं। ‍फिल्म में अंगिरा का ‍किरदार बेहद दमदार बताया जा रहा है। 
 
अंगिरा धार का किरदार एक वकील का है, जो कहानी के लिए बेहद अहम है। अंगिरा ने एक बयान में कहा, अमिताभ सर और अजय सर जैसे फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। अजय देवगन के निर्देशन में काम करने को भी उत्सुक हूं।
 
अंगिरा पिछली बार विद्युत जामवाल के साथ कमांडो 3 में नजर आई थीं। मेडे की शूटिंग इसी महीने से हैदराबाद में शुरू होने वाली है। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख