टीवी की यह एक्ट्रेस कभी पहनती थी बुर्का, अब हॉट तस्वीरों से मचा रही हैं तहलका

Webdunia
टीवी सीरियल कुंडली भागय की सृष्टि यानी अंजुम फाहिक अपनी हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करके सुर्खियों में बनी रहती हैं। अंजुम एक सामान्य परिवार से आती हैं और उन्होंने 15 साल की उम्र से मॉडलिंग करने का मन बना लिया था। 
 
अंजुम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें चौथी क्लास से बुर्का पहनना शुरू करना पड़ा था, लेकिन साल 2010 में उन्होंने अपनी शर्तों पर जीने का फैसला लिया। अंजुम के परिवार वाले खुले विचार के लोग नहीं थे। एक्टिंग में आगे काम करने के लिए अंजुम को अपना परिवार छोड़ना पड़ा था। 
 
घर छोड़ने के बाद अंजुम से परिवार ने बातचीत बंद कर दी थी, लेकिन अब अंजुम की तरक्की देख सब खुश हैं और बोलचाल, आना-जाना शुरू हो चुका है। 
 
टीवी जगत में कदम रखने से पहले अंजुम मॉडलिंग किया करती थी। फिलहाल भी वह कई बड़े विज्ञापनों में नजर आती हैं। 
 
अंजुम टीवी पर जिस तरह के सिंपल रोल करती हैं, रियल लाइफ में उससे बिल्कुल अलग हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट बोल्ड और सेक्सी तस्वीरों से भरा पड़ा है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख