वहीं अब किरण खेर के पति अनुपम खेर सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबी पोस्ट लिखकर चाहने वालों से दुआ और प्यार भेजने की अपील की है। अनुपम खेर ने लिखा, सिर्फ इसलिए कि अफवाहों से स्थिति बेहतर नहीं हो सकती। मैं और सिकंदर इस बात की जानकारी आप सभी को देना चाहते हैं कि किरण मल्टी मायलोमा से ग्रसित हैं। ये एक तरह का ब्लड कैंसर है।
उन्होंने कहा, इस वक्त उनका इलाज चल रहा है और हमें पूरा विश्वास है कि वो इससे और मजबूत होकर बाहर आ जाएंगी। हम खुशनसीब हैं कि हमें बेहतरीन डॉक्टर्स की टीम मिली है। वो हमेशा ही एक फाइटर रही हैं और चीजों को मजबूती से लेती हैं। वो दिलदार हैं इसलिए ही उन्हें चाहने वाले लोगों की संख्या इतनी ज्यादा है। इसलिए अपना प्यार और दुआएं उनके लिए भेजते रहिए। वो रिकवर होने की राह में हैं। हम सभी आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं।
किरण खेर ने साल 1990 में हिन्दी सिनेमा में निर्देशक श्याम बेनेगल की फिल्म सरदारी बेगम से कदम रखा, इस फिल्म के लिए उनको कई अवॉर्ड से नवाजा गया था। इतना ही नहीं ऋतुपर्णा घोष की बंगाली फिल्म बैरीवाली के लिए एक्ट्रेस को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।