मंगलवार को टर्किश साइबर आर्मी के द्वारा अनुपम खेर सहित पुडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी, भाजपा महासचिव राम माधव व राज्यसभा सदस्य स्वप्न दास गुप्ता का ट्विटर अकाउंट हैक कर दिया था। इसके बाद सभी जगह खलबली मच गई थी। अब खबर मिली है कि अनुपम खेर की ट्विटर पर वापसी हो ही गई है।
अकाउंट हैक करने वाले हैकर्स ने एक मैसेज में लिखा कि आपके एकाउंट को तुर्की की साइबर सेना आइलदिज टीम ने हैक किया है। हम हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को बंद किए जाने का विरोध कर रहे हैं। जब तक आप हम पर लगाई गई पाबंदी नहीं हटाते, दुनियाभर के सोशल मीडिया युज़र्स खतरे में हैं।
अब अनुपम खेर का अकाउंट उन्हें वापस मिल गया है। इसकी जानकारी खुद अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी। उन्होंने लिखा कि मैं लौट आया। थैंक्यू ट्विटर इंडिया, मेरा अकाउंट हैक होने के बाद जिस शानदार तरीके से आपने मामले को हैंडल किया। सभी दोस्तों और मीडिया के लोगों का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे लॉस एंजिलिस में आधी रात अकाउंट हैक होने की जानकारी दी। हैकर्स के लिए- आई लव इंडिया। भारत माता की जय।