कैटरीना कैफ, ज़रीन खान जैसी कई हीरोइंस को इंट्रोड्युस करने वाले सलमान खान एक बार फिर नया चेहरा लाए हैं। उनके प्रोडक्शन की अगली फिल्म 'लवरात्री' में वे इस हीरोइन को लांच करेंगे। इतना ही नहीं इसमें सलमान के जीजा भी हीरो होंगे।
सलमान खान की प्यारी बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा को सलमान काफी समय से बॉलीवुड में लांच करना चाहते थे। कुछ दिनों पहले ही यह तय हुआ था कि सलमान जीजा आयुष को अपने ही प्रोडक्शन हाउस के बैनर वाली फिल्म 'लवरात्री' से लांच करेंगे। इसके लिए हीरोइन अब तक तय नहीं हुई थी। लेकिन सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट से सभी को इस नए चेहरे को मिलाया।
सलमान ने अपने ट्विट किया कि मुझे लड़की मिल गई। सभी को लगा कि सलमान ने अपने लिए कोई लड़की ढुंढ ली है। लेकिन इसके कुछ समय बाद ही सलमान ने एक और ट्विट कर सबकी गलतफहमी दूर कर दी। उन्होंने उनकी नई हीरोइन का फोटो पोस्ट कर लिखा चिंता की बात नहीं है। आयुष शर्मा की फिल्म लवरात्री के लिए लड़की मिल गई वरीना। तो चिंता मत करो खुश रहो। वाकई सलमान ने बहुत ही खूबसूरत लड़की ढुंढी है।