अनुपम खेर का छलका दर्द, बोले- अब करण जौहर और आदित्य चोपड़ा फिल्मों में नहीं लेते

Webdunia
रविवार, 28 अगस्त 2022 (11:22 IST)
अनुपम खेर ने अपनी दमदार अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। बीते दिनों फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम की शानदार अदाकारी ने सभी का दिल ‍जीत लिया था। वहीं इन दिनों उनकी साउथ फिल्म 'कार्तिकेय 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 

 
अनुपम खेर ने अपने करियर में कई बड़े बैनर की फिल्मों में काम किया है। उन्होंने करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला और आदित्य चोपड़ा के साथ कई फिल्में की हैं, लेकिन अब उन्हें इनके प्रोडक्शन हाउस से फिल्में नहीं मिल रही हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने करण जौहर और आदित्य चोपड़ा को लेकर कहा कि उन्होंने रोल ऑफर करने बंद कर दिए हैं। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर ने कहा, मैं आज भारत के मेनस्ट्रीम सिनेमा का हिस्सा नहीं हूं। मैं करण जौहर की कोई फिल्म नहीं कर रहा, मैं साजिद नाडियाडवाला की कोई फिल्म नहीं कर रहा, मैं आदित्य चोपड़ा की कोई फिल्म नहीं कर रहा, क्योंकि मुझे ऑफर नहीं मिल रहे हैं। मैं इन सभी लोगों का चहेता था। 
 
उन्होंने कहा, मैंने सबकी फिल्में की हैं। लेकिन अब मैं उन्हें मुझे कास्ट न करने के लिए दोष नहीं दे रहा हूं। लेकिन क्योंकि वे मुझे अपनी फिल्मों में कास्ट नहीं कर रहे थे, मुझे एक रास्ता मिल गया। मैंने कनेक्ट नाम की एक तमिल फिल्म की, मैंने टाइगर नागेश्वर राव नाम की एक तेलुगु फिल्म की और सूरज बड़जात्या की ऊंचाई भी की है।
 
अनुपम खेर ने कहा, मैं यह भी कह सकता था कि अरे यार मेरे दोस्त और मेरे जो इतने करीबी थे एक जमाने में मुझे अब फिल्मों में लेते नहीं हैं, तो अब मैं क्या करूं मैं तो बर्बाद हो गया। जाहिर है कि मुझे तकलीफ होती है, दुख होता है कि क्यों मुझे फिल्मों में नहीं लेते? मेरा बस इतना कहना है कि कभी-कभी जब एक दरवाजा बंद हो जाता है, तो कई खिड़कियां और दरवाजे खुल जाते हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख