इस ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सीता रामम' की हिन्दी रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। दुलकर सलमान ने 'सीता रामम' के हिन्दी संस्करण की रिलीज डेट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'सीता रामम अब हिन्दी पट्टी के दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने आ रही है। 2 सितंबर को फिल्म भव्य तरीके से रिलीज होगी।'
दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर की 'सीता रामम', एक क्लासिक प्रेम कहानी है। हनु राघवपुडी द्वारा अभिनीत, फिल्म इस तथ्य को दर्शाती है कि मानवता युद्ध, सीमाओं और धर्म से अधिक मायने रखती है। फिल्म में दक्षिण की सनसनी रश्मिका मंदाना भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर के बीच की शानदार केमिस्ट्री दर्शकों को उनकी खूबसूरत रोमांटिक दुनिया में ले जाने के लिए तैयार है। फिल्म को क्रिटिक्स से शानदार रिव्यू मिले और दर्शकों ने इसे खूब पसंद भी किया। तेलुगु, तमिल और मलयालम में पहले से ही ब्लॉकबस्टर है।