एआर रहमान की बेटी ने की सगाई

Webdunia
रविवार, 2 जनवरी 2022 (22:38 IST)
मशहूर संगीतकार एआर रहमान की बड़ी बेटी खतीजा रहमान ने रविवार को ऐलान किया कि उन्होंने रियासद्दीन शेख मोहम्मद से मंगनी कर ली है।
 
खतीजा रहमान भी संगीतकार हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मोहम्मद के साथ अपनी तस्वीरों को पोस्ट किया है। मोहम्मद ध्वनि इंजीनियर हैं। दोनों ने 29 दिसंबर को मंगनी की है।
 
खतीजा ने कहा कि अल्लाह के करम से, मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने रियासद्दीन शेख मोहम्मद से मंगनी कर ली है जो आकांक्षी उद्यमी और ऑडियो इंजीनियर हैं।’’
 
उन्होंने कहा कि मंगनी 29 दिसंबर को मेरे जन्मदिन पर हुई और इस दौरान परिवार के करीबी सदस्य और प्रियजन मौजूद रहे। शुक्रिया।”
 
पिछले साल खतीजा ने ‘रॉक ए बाय बेबी’ गाने को अपनी आवाज़ दी थी जो कृति सैनॉन अभिनीत ‘मिमि’ फिल्म में था। इस गाने में उनके पिता एआर रहमान ने संगीत दिया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख