अरबाज खान और मलाइका अरोरा खान के रिश्ते को लेकर पिछले कुछ दिनों में काफी लिखा जा चुका है। मलाइका ने अरबाज का घर छोड़ दिया है और वे अलग रहती हैं, लेकिन खान परिवार में होने वाले कार्यक्रमों में वे शामिल होती रहती हैं। इससे स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि वे साथ हैं या अलग।