सुशांत सिंह राजपूत के साथ आखिरी बार व्हाट्सएप पर अर्जुन कपूर से हुई थी ये बात, एक्टर ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
सोमवार, 15 जून 2020 (15:25 IST)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। हर कोई उनकी मौत की खबर से हतप्रभ है। बॉलीवुड स्टार्स ट्विटर के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने सुशांत संग अपनी एक पुरानी चैट शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा है। बता दें, सुशांत के साथ अर्जुन ने जो व्हाट्सएप चैट शेयर किया है, वह 18 महीने पुराना है।
अर्जून ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, “18 महीने पहले... उनके लिए मेरा आखिरी मैसेज जब उन्होंने केदारनाथ की रिलीज के एक हफ्ते बाद अपनी मां के बारे में पोस्ट किया था। वह अपनी मां को बहुत याद कर रहे थे, जबकि सभी लोग फिल्म की सफलता का जश्न मना रहे थे। मैं उसे उतने अच्छे से नहीं जानता था पर यशराज फिल्म्स, इवेंट्स, स्क्रीनिंग्स के दौरान उससे मिला जरूर था।”
वह आगे लिखते हैं, “मैं यह नहीं कह सकता कि सुशांत के ऐसा कदम उठाने के पीछे की मंशा को मैं समझता हूं। मैं कह सकता हूं कि मैं भी वो दर्द महसूस कर सकता हूं जो सुशांत ने अपनी मां को खोने और उनके खालीपन की वजह से महसूस किया था।”
पोस्ट में अर्जुन आगे लिखते हैं, “मुझे उम्मीद है कि तुम किसी बेहतर और खुशहाल जगह पर हो, मेरे दोस्त। आशा है कि तुम्हें तुम्हारी शांति मिल गई होगी। आज हम सभी आश्चर्य और दुखी हैं और यही सोचेंगे कि आज क्या हुआ। मैं बस उम्मीद करता हूं कि जब ये तमाशा बंद होगा और हम एक समाज के तौर पर सामने आएंगे तो हमें इस बात का एहसास हो कि तुमने यह कदम किसी एक कमजोर पल की वजह से नहीं उठाया। बाकी मेरे प्यारे भाई सुशांत की आत्मा को शांति मिले।”